मॉं सूरत है समता की,
मॉं जग में है सबसे प्यारी,
बच्चो के दुख हरने वाली,
जीवन उजीयारा करने वाली,
सच मॉं मूरत है ममता की...
भूखी रहकर हमे खिलाए,
दुखी रहकर हमे हसाए,
खुद जाग वो हमे सुलाए,
सच मॉं मूरत है ममता की...
ठोकर जब तुम खाओगे,
दुख मे जब धिर जाओगे,
मॉ से ही सुख पाओगे,
सच मॉं मूरत है ममता की...
मॉं को न तुम कभी भूलाना,
मॉं को न तुम कभी सताना,
सुख से मॉं का जीवन भर दो,
मॉ नाम तुम रोशन कर दो
क्यूंकि सच है की, मॉं मूरत है ममता की...
-हिमांशु डबराल
himanshu dabral